-
शराब पीने के बाद सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ
ढेंकानाल। राज्य में नकली शराब का कहर एक बार फिर सामने आया है। ढेंकानाल जिले के रसोल थाना क्षेत्र के बाम्फा गांव में शनिवार को जहरीली देसी शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गांव के निवासी मनमोहन सामल और प्रफुल्ल सामल के रूप में की गई है, जिनकी उम्र 45 से 55 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मनमोहन और प्रफुल्ल ने शुक्रवार दोपहर देसी शराब का सेवन किया था। शराब पीने के कुछ समय बाद ही दोनों को सीने में तेज दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हुई। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने तुरंत दोनों को हिंदोल मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया, लेकिन शनिवार को इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
जांच के बाद स्पष्ट होगा कारण
हालांकि प्रथम दृष्टया मामला जहरीली शराब से मौत का बताया जा रहा है, लेकिन अधिकारियों ने कहा है कि वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
भुवनेश्वर में भी हो चुकी हैं ऐसी मौतें
गौरतलब है कि जून महीने में भुवनेश्वर के लक्ष्मीसागर इलाके में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी, जहां दो युवकों की मौत हो गई थी और पांच अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए थे। इस घटना के बाद खुर्दा जिले के उत्पाद विभाग की टीम ने राजधानी के ओल्ड स्टेशन बाजार स्थित शराब दुकान को सील कर दिया था। उस दुकान पर प्रतिबंध के बावजूद अवैध रूप से मिलावटी विदेशी शराब बेचने का आरोप था।
प्रशासन पर सवाल, कार्रवाई की मांग तेज
लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने प्रशासन की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की अपील की है। पुलिस और उत्पाद विभाग ने बाम्फा गांव की घटनास्थल से शराब के नमूने जब्त कर लिए हैं और शराब के स्रोत की तलाश की जा रही है।