-
कहा-राहत के पुख्ता इंतजाम
भुवनेश्वर। राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने जानकारी दी है कि ओडिशा के कई जिलों में भारी वर्षा के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। हालांकि फिलहाल किसी नदी में खतरे का संकेत नहीं है। उन्होंने बताया कि भद्रक, झारसुगुड़ा और सुंदरगढ़ जिलों में अत्यधिक वर्षा के चलते संपत्ति को आंशिक नुकसान हुआ है और कुछ निचले इलाकों में वर्षा जल जमा हो गया है।
मंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य में फिलहाल कहीं भी बाढ़ की स्थिति नहीं है, लेकिन प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है और सभी राहत एवं बाढ़ आश्रय स्थल तैयार रखे गए हैं। ओड्राफ और एनडीआरएफ की टीमें भी पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने आगे बताया कि यदि बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है, तो सरकार राहत और बचाव के लिए पूरी तरह तैयार है। जनता से अपील की गई है कि यदि कहीं भी बाढ़ का पानी जमा होता है, तो वे तुरंत नजदीकी आश्रय स्थल पर पहुंचें।
उन्होंने बताया कि झारसुगुड़ा और सुंदरगढ़ जिलों से क्षति की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। मंत्री पुजारी ने आश्वस्त किया कि शाम तक जैसे ही रिपोर्ट मिलेगी, संबंधित जिलों के कलेक्टरों को मुआवजा राशि भेज दी जाएगी।