-
निम्न दबाव का क्षेत्र हुआ सक्रिय
भुवनेश्वर। गंगीय पश्चिम बंगाल और उससे सटे उत्तरी ओडिशा के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बनने के कारण एक निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय हो गया है। इसके प्रभाव से ओडिशा के कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा के साथ आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय केंद्र ने रविवार को यह पूर्वानुमान जारी किया।
मौसम विभाग ने बताया कि इस समय दक्षिण-पश्चिम मानसून ओडिशा में पूरी तरह सक्रिय है। दोपहर की बुलेटिन में बताया गया कि चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है और इसका झुकाव दक्षिण-पश्चिम दिशा में है।
मयूरभंज, केंदुझर, सुंदरगढ़ और संबलपुर जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान एक-दो स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा के साथ बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। इन जिलों के लिए रेड चेतावनी जारी की गई है।
इसके अलावा झारसुगुड़ा, बरगड़, बलांगीर, सोनपुर, बौध, देवगढ़, अनुगूल, ढेंकानाल, जाजपुर, बालेश्वर, भद्रक, कंधमाल और कलाहांडी जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है और इन्हें लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज चेतावनी दी है।
केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर, कटक, नयागढ़, नुआपाड़ा, रायगड़ा, कोरापुट, नवरंगपुर और मालकानगिरि जिलों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की संभावना के मद्देनजर येलो चेतावनी जारी की गई है।
सोमवार को भी ओडिशा के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। केंदुझर, अनुगूल, देवगढ़, संबलपुर, सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, बरगढ़ और नुआपाड़ा जिलों में बहुत भारी बारिश के साथ आंधी और तेज हवाओं की आशंका जताई गई है।
बलांगीर, सोनपुर, बौध, कंधमाल, कलाहांडी, नयागढ़, कटक और ढेंकानाल जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर, देवगढ़ और मयूरभंज जिलों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।