कटक. संबलपुर के हीदाकुद बांध से छोड़ा गया पानी मुंडली बैराज तक पहुंच गया है. यहां प्रति सेकेंड 1.72 क्यूसेक की गति से पानी पहुंच रहा है. हालांकि जिला प्रशासन ने कहा है कि इससे घबड़ाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस बैराज की क्षमता 12 लाख क्यूसेक प्रति घंटा तक है. सूत्रों ने बताया कि अतिरिक्त पानी को नराज बैराज के जरिये मुंडली से काठजोड़ी नदी में झोड़ा जा रहा है, जबकि जोबरा बैराज से महानदी और इसकी सहायक नदियों में छोड़ा जा रहा है.
मुंडाली में नदी का जलस्तर 87.30 फीट है, वहीं बहाव का जल स्तर खतरे के स्तर 97.25 फीट के मुकाबले 77.30 फीट है. इससे पहले, ऊपरी जल क्षेत्रों में भारी वर्षा के बाद जलाशय के जलस्तर के बढ़ने के बाद हीराकुद बांध ने गुरुवार को महानदी नदी में इस मौसम का पहला बाढ़ का पानी छोड़ा. आमतौर पर, अगस्त के महीने में बांध के स्लूस गेट खोले जाते हैं, लेकिन इस बाद काफी पहले ही इसे खोलना पड़ा है. हीराकुद बांध के अधिकारियों ने बताया कि मानसून की शुरुआत के बाद से अच्छी मात्रा में वर्षा हुई है. इससे जलाशय के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में काफी पानी एकत्र हुआ है. इसलिए इस साल सामान्य समय से बहुत पहले ही बाढ़ का पानी छोड़ना पड़ा है.