भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर के बरगड़ इलाके में भारी बारिश के बाद गंभीर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। गुरुवार से लगातार बारिश के चलते कई घरों में घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे लोगों को अपने घर छोड़कर पास के होटलों में शरण लेनी पड़ी। शुक्रवार को जब भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंचे, तो नाराज लोगों ने उन्हें घेर लिया और तत्काल कार्रवाई व जवाबदेही की मांग की।
नालों की सफाई फेल, सड़क काटकर बनाया गया जल निकासी मार्ग
स्थानीय लोगों ने आयुक्त को मौके पर ही स्थिति दिखाई और कहा कि पंपसेट लगाकर पानी निकालने की कोशिश भी नाकाम रही। आखिरकार प्रशासन को मजबूरी में सड़क को काटकर पानी की निकासी का रास्ता बनाना पड़ा, ताकि लोग घरों से निकल सकें।
भारी नुकसान, गुस्से में स्थानीय लोग
लोगों ने बताया कि 10 से 12 फीट तक पानी उनके घरों में भर गया है, जिससे फर्नीचर, फ्रिज और अन्य जरूरी सामान पूरी तरह से खराब हो गए हैं। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि यह इलाका बीएमसी अधिकारियों के लिए पिकनिक स्पॉट बन गया है। वे आते हैं, फोटो खींचते हैं और चले जाते हैं। जब हम उनके दफ्तर जाते हैं तो कहा जाता है कि वे हड़ताल पर हैं। अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, बस सूखा खाना देकर मदद का नाम लिया जाता है।
आयुक्त ने बताया नाले की रुकावट को वजह
जलजमाव की वजह पर नगर आयुक्त ने कहा कि नाले में रुकावट आ गई थी, जिसे हटाने के लिए जल संसाधन विभाग के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। लेकिन सफाई के दौरान तकनीकी दिक्कतें सामने आ रही हैं, इसलिए समस्या बनी हुई है।
स्थायी समाधान की बात
आयुक्त ने आगे कहा कि लगातार बारिश के कारण स्थायी समाधान संभव नहीं हो सका। स्थिति की समीक्षा के लिए चीफ इंजीनियर स्वयं मौके पर मौजूद हैं। ओपीटीसीएल, वाटको और अन्य विभाग भी मिलकर काम कर रहे हैं। अस्थायी रूप से जलनिकासी के लिए उपाय किए गए हैं, और जल्द ही स्थायी समाधान भी लागू किया जाएगा।