कंधमाल। ओडिशा के कंधमाल ज़िले में लगातार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बालिगुड़ा के पास गुमड़ी नदी पर बना अस्थायी डायवर्जन पुल भारी बारिश के कारण टूट गया, जिससे दारिंगबाड़ी ब्लॉक की तीन पंचायतों तिलोरी, बुडागुड़ा और गुमिकिया का संपर्क तीसरे दिन भी पूरी तरह से कटा रहा।
नदी में बह गया जीवन रेखा जैसा अस्थायी पुल
गुमड़ी नदी पर बना यह अस्थायी पुल क्षेत्र के हजारों लोगों के लिए एकमात्र रास्ता था। तेज बहाव में यह पुल बह जाने से अब ग्रामीण बाजार, स्वास्थ्य सेवाओं और स्कूल जैसी आवश्यक सुविधाओं से वंचित हो गए हैं।
सबसे अधिक प्रभावित हुए छात्र और शिक्षक
स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। एक ग्रामीण ने बताया कि वाहनों की आवाजाही बंद है, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे, शिक्षक भी नहीं आ रहे हैं। हमारी सबसे बड़ी चिंता बच्चों की पढ़ाई को लेकर है।
एक अन्य ग्रामीण ने कहा कि फसलें इंतजार कर सकती हैं, लेकिन हमारे बच्चों का भविष्य नहीं।
अब तक प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं
स्थानीय लोगों के मुताबिक, अब तक प्रशासन की ओर से न तो किसी मरम्मत कार्य की घोषणा हुई है और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि तुरंत एक अस्थायी पुल या नाव सेवा शुरू की जाए, ताकि हालात और खराब न हों।
जल्द हस्तक्षेप की मांग
बारिश लगातार जारी है और ऐसे में इन कटे हुए गांवों की स्थिति बेहद चिंताजनक होती जा रही है। मानसून अभी लंबा चलना बाकी है, ऐसे में समय रहते ठोस कदम उठाना बेहद जरूरी है, ताकि इन पंचायतों में कोई बड़ा संकट न उत्पन्न हो।