Home / Odisha / संस्कृति और संस्कारों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है राज्य सरकार : मुख्यमंत्री

संस्कृति और संस्कारों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है राज्य सरकार : मुख्यमंत्री

  •  पुरी मंगलाघाट पटना गांव में राम चरित मानस मंदिर भूमि पूजन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

  •  पद्मविभूषण जगत गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज ने किया भूमि पूजन किया

भुवनेश्वर। पुरी के मंगलाघाट क्षेत्र में आज आयोजित भव्य राम चरित मानस मंदिर के भूमि पूजन समारोह में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भाग लेते हुए कहा कि राज्य सरकार संस्कृति और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण और विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

इस भूमि पूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मविभूषण जगत गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज ने की और उन्होंने नए मंदिर के निर्माण हेतु विधिवत भूमि पूजन संपन्न कराया। कार्यक्रम का आयोजन राघव परिवार ट्रस्ट द्वारा किया गया था।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि पटना गांव में भगवान श्रीराम के चरित्र पर आधारित एक भव्य मंदिर की स्थापना होने जा रही है। इस पावन अवसर पर जगत गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज का आगमन हमारे लिए एक वरदान के समान है। यह मंदिर हमारी हिन्दू परंपरा और सांस्कृतिक विरासत का एक अद्वितीय प्रतीक बनेगा।

मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि राज्य सरकार ने वर्ष 2036 तक के लिए विज़न डॉक्यूमेंट तैयार किया है और उसी दिशा में योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा विशेष रूप से चिन्हित समाज के चार वर्ग अन्नदाता (किसान), गरीब, महिलाएं और युवा के विकास को केंद्र में रखकर राज्य में कल्याणकारी योजनाओं को ज़मीन पर उतारा जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने यह भी विश्वास जताया कि महाप्रभु श्रीजगन्नाथ के आशीर्वाद से हम 2036 तक एक समृद्ध ओडिशा और 2047 तक प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करेंगे। हमारी सभी योजनाएं अंतिम पंक्ति तक के व्यक्ति तक पहुँच रही हैं और ओडिशा विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

भूमि पूजन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने एक नीम का पौधा रोपित किया और यज्ञ स्थल पर मंदिर निर्माण हेतु शिलापट्ट की स्थापना की।

इस अवसर पर पुरी सांसद संबित पात्र, पिपिलि विधायक आश्रित पटनायक, सत्यवादी विधायक ओमप्रकाश मिश्र, तथा ब्रह्मगिरि विधायक उपासना महापात्र समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share this news

About desk

Check Also

Mahanadi महानदी में बढ़ते जलस्तर से मंदिरों और गांवों पर मंडराया संकट

महानदी में बढ़ते जलस्तर से मंदिरों और गांवों पर मंडराया संकट

भुवनेश्वर। ओडिशा में लगातार बारिश और हीराकुद बांध के 20 फाटकों के खुलने के बाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *