भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने महान संत, आध्यात्मिक गुरू और युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया है।
मुख्यमंत्री माझी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि समग्र विश्व में आध्यात्मिकता, सामाजिक संस्कार और सनातन धर्म के गौरव को विस्तार देने वाले महान गुरु, युवाशक्ति के अतुल प्रेरणा स्रोत और भारतीय ज्ञान परंपरा के श्रेष्ठ रक्षक पूज्य स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चरणों में मेरी भक्तिपूर्ण श्रद्धांजलि।