-
मृतकों की संख्या बढ़कर 21 हुई
भुवनेश्वर. राज्य में रविवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के मौतों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है.
विभाग की ओर से कहा गया है कि गंजाम जिले में एक 75 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है. यह मरीज डाइबिटिज व हाईपर टेंशन से पीड़ित था. इसी तरह कटक जिले के 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति का निधन हो गया है. वह डाइबिटिज व हाईपर टेंशन के साथ-साथ क्रोनिक किडनी की बीमारी से पीड़ित था. भुवनेश्वर के एक 73 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति का भी निधन हुआ है. वह भी डाइबिटिज व हाईपर टेंशन के साथ-साथ क्रोनिक किडनी की बीमारी से पीड़ित था.