भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में बने सक्रिय निम्न दबाव तंत्र के चलते ओडिशा में अगले 72 घंटों तक भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी के अनुसार, सुंदरगढ़, मयूरभंज और केंदुझर जिलों में आज भारी से अति भारी बारिश, बिजली कड़कने और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में जलभराव, स्थानीय बाढ़, यातायात में बाधा और जनजीवन प्रभावित होने की आशंका जताई गई है।
सुंदरगढ़, मयूरभंज और केंदुझर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, ढेंकानाल, अनुगूल, देवगढ़, संबलपुर, झारसुगुड़ा और बरगढ़ जिलों को येलो वॉर्निंग के तहत रखा गया है, जहां कहीं-कहीं तेज बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
मौसम प्रणाली की स्थिति सक्रिय
आईएमडी की मिड-डे बुलेटिन के अनुसार, यह निम्न दबाव क्षेत्र वर्तमान में गंगीय पश्चिम बंगाल और उत्तर ओडिशा, झारखंड के आस-पास स्थित है। इसके ऊपर 5.8 किमी की ऊँचाई तक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जो अगले 24 घंटों में धीरे-धीरे पश्चिमोत्तर दिशा की ओर झारखंड की ओर बढ़ेगा।
इस सिस्टम के चलते पूरे ओडिशा, विशेष रूप से आंतरिक और तटीय जिलों में मानसूनी गतिविधि में तीव्रता आई है। अधिकांश आंतरिक जिलों और कई तटीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ वर्षा होने की संभावना है।
जिला-वार प्रभाव की स्थिति ऐसी रहेगी
ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में भारी जलभराव, दृश्यता में कमी, खुले में गतिविधियों पर रोक, सड़कों पर फिसलन और बिजली गिरने जैसी घटनाएं हो सकती हैं।
वहीं येलो अलर्ट वाले जिलों में तेज हवाएं, आंधी-तूफान, पेड़ों या बिजली खंभों को नुकसान, और अस्थायी बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है। ग्रामीण इलाकों में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
आईएमडी और प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे निचले इलाकों से दूर रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम की ताजा जानकारी पर ध्यान देते रहें।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
