Home / Odisha / कोरापुट के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, पुल बहा, पांच पंचायतों का संपर्क टूटा

कोरापुट के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, पुल बहा, पांच पंचायतों का संपर्क टूटा

कोरापुट। ओडिशा के कोरापुट जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में पिछले तीन दिनों से जारी लगातार भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से हो रही मूसलाधार बारिश ने इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न कर दी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, भारी जलप्रवाह के कारण एक अस्थायी पुल पूरी तरह से बह गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है।
दसमंतपुर ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाले निर्माणाधीन जबनगढ़ पुल के पास बने वैकल्पिक रास्ते पर पांच फीट से अधिक ऊंचाई तक पानी बह रहा है। इसके चलते लक्ष्मीपुर क्षेत्र की पांच पंचायतों का मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह से कट गया है।
लगातार बारिश और जलस्तर में वृद्धि के कारण कई इलाकों में सड़कें नदियों में तब्दील हो गई हैं, जिससे आवागमन असंभव हो गया है। कई वाहन सड़कों के दोनों ओर फंसे हुए हैं और पानी उतरने का इंतजार कर रहे हैं।
स्थानीय प्रशासन स्थिति पर निगरानी रखे हुए है, लेकिन बारिश नहीं थमने की स्थिति में संपर्क बहाली में समय लग सकता है। हालांकि, प्रशासन की ओर से इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।
गौरतलब है कि इसी निम्न दबाव के कारण रविवार रात सुंदरगढ़ जिले के कोईडा खनन क्षेत्र में भूस्खलन की घटना भी हुई थी। यह घटना एनएच-520 पर स्थित राजमुंडा-कोईडा खंड के पास तोड़ा क्षेत्र में हुई थी, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ था।
Share this news

About desk

Check Also

बीएमसी अधिकारी पर हमले खिलाफ राज्यभर में अफसरों की हड़ताल

राज्य में प्रशासनिक कामकाज ठप, जनता बेहाल भुवनेश्वर। ओडिशा की प्रशासनिक मशीनरी इस समय गहरे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *