भुवनेश्वर। तेलंगाना की एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए दर्दनाक विस्फोट में ओडिशा के चार मजदूरों की मौत पर ओडिशा के नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
सोशल मीडिया पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए पटनायक ने लिखा कि तेलंगाना की एक केमिकल फैक्ट्री में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में चार ओडिया लोगों की मौत की खबर से मैं बेहद दुखी हूं। मैं सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस कठिन समय में महाप्रभु परिवारजनों को असीम धैर्य प्रदान करें।