-
राज्य सरकार ने भेजी टीम
-
अब तक कुल 42 लोगों की हो चुकी है मौत
भुवनेश्वर। तेलंगाना के सांगारेड्डी जिले के पाशमायलाराम औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार को सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एक फार्मास्युटिकल यूनिट में हुए भीषण विस्फोट में ओडिशा के चार मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा इतना भयावह था कि अब तक कुल 42 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हैं।
मृतकों की पहचान गंजाम के राजनाला जगन मोहन (55), कटक के टिगिरिया के लग्नजीत देउरी (20), बालेश्वर के मनोज राउत और जाजपुर के दोलगोविंद साहू के रूप में हुई है। ये सभी प्रवासी मजदूर के रूप में उक्त यूनिट में काम कर रहे थे।
घायलों में गंजाम के समीर पाढ़ी को 35 प्रतिशत जलने की चोटें आई हैं और वे मेडीनगर स्थित प्रणाम अस्पताल की आईसीयू में भर्ती हैं। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत अब खतरे से बाहर है। भद्रक के चंदन कुमार नायक और नवरंगपुर के नीलांबर भद्र को हल्की चोटें आई हैं और उन्हें सामान्य वार्ड में रखा गया है। ओडिशा के ही एक अन्य मजदूर चित्रसेन बात्रा का इलाज पटनचेरु स्थित ध्रुवा अस्पताल में चल रहा है।
सरकार ने भेजी दो सदस्यीय टीम
हादसे की गंभीरता को देखते हुए ओडिशा सरकार ने घटनास्थल पर तत्काल राहत और समन्वय के लिए एक दो सदस्यीय टीम को तेलंगाना भेजा है। ओडिशा परिवार निदेशालय के ओएसडी प्रितिश पंडा और ओपीएस अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर होता को वहां जाकर स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर राहत कार्यों में मदद करने के निर्देश दिए गए हैं।
विशेष सचिवालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि 30 जून को तेलंगाना के सांगारेड्डी जिले में सिगाची फार्मा कंपनी में हुए अग्निकांड को देखते हुए दोनों अधिकारियों को तत्काल तेलंगाना जाकर ओडिया श्रमिकों के लिए बचाव कार्यों का समन्वय करने का निर्देश दिया गया है।
कैसे हुआ हादसा
सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड में सोमवार सुबह अचानक भीषण धमाका हुआ। फैक्ट्री में माइक्रोक्रिस्टलाइन सेल्यूलोज (एमसीसी) और अन्य रसायनों का उत्पादन किया जा रहा था। माना जा रहा है कि रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण आग लगी और फिर जोरदार विस्फोट हो गया, जिससे फैक्ट्री का एक हिस्सा ढह गया। उस वक्त फैक्ट्री में 100 से अधिक मजदूर मौजूद थे।
आग लगने के बाद दमकल विभाग को तुरंत बुलाया गया, लेकिन धमाके की तीव्रता और आग की भीषणता ने बचाव कार्यों को बेहद मुश्किल बना दिया। चश्मदीदों के मुताबिक, कई मजदूरों के शव विस्फोट के बाद दूर तक जा गिरे।
शोक और संवेदना
ओडिशा सरकार ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है और सभी घायलों के समुचित इलाज का भरोसा दिलाया है। श्रम एवं पारिवारिक कल्याण विभाग ने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा है कि सरकार पीड़ितों के साथ हरसंभव खड़ी है।