-
सभी नीतिकांतियों के सफल क्रियान्वयन पर मुख्यमंत्री ने जताया आभार
-
सेवायतों ने आगामी नीतिकांतियों को भी सुव्यवस्थित रूप से संपन्न करने का दिया आश्वासन
पुरी। पुरी सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार शाम को श्रीमंदिर के सेवायतों के साथ एक विशेष बैठक में चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने सबसे पहले रथयात्रा की सभी नीतिकांतियों (अनुष्ठानों) को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग और सेवा-पूजा के कारण अब तक रथयात्रा के सभी धार्मिक कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हो चुके हैं। रथयात्रा के तीन मुख्य पर्व बाहुड़ा, सोनावेश और नीलाद्रि बिजे अब भी शेष हैं। इसलिए भक्तों और श्रद्धालुओं को एक सुखद अनुभव प्रदान करने हेतु यह सहयोग निरंतर बना रहे, ऐसी आशा मुख्यमंत्री ने व्यक्त की। उन्होंने यह भी कहा कि सभी को समर्पण भाव से महाप्रभु की सेवा में अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।
सेवायतों ने अपनी कुछ मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि इन सभी मांगों पर विचार कर उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सेवायतों के लिए उनका द्वार सदा खुला है और भविष्य में भी किसी प्रकार की समस्या होने पर उस पर चर्चा कर समाधान किया जाएगा। पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने सेवायतों के साथ अलग से बैठक कर उनके मुद्दों पर चर्चा की, जिससे सेवायतगण अत्यंत प्रसन्न हुए।
इस बैठक में कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन, पुरी सांसद डॉ संबित पात्र, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रकाश मिश्र, पिपिलि विधायक आश्रित पटनायक, सत्यवादी विधायक ओमप्रकाश मिश्र, ब्रह्मगिरि विधायक उपासना महापात्र, मुख्य सचिव मनोज आहूजा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव शाश्वत मिश्र, पुरी जिलाधिकारी चंचल राणा और पुरी एसपी पिनाक मिश्र प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
