भुवनेश्वर। भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू पर हुए हमले के विरोध में ओडिशा प्रशासनिक सेवा (ओएएस) और ओडिशा राजस्व सेवा (ओआरएस) के अधिकारियों ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य के आठ जिलों, कटक, जगतसिंहपुर, भद्रक, रायगड़ा, देवगढ़, सोनपुर, बालेश्वर और गंजाम, में मंगलवार से ये अधिकारी अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जब तक इस मामले में ठोस और उदाहरणात्मक कार्रवाई नहीं की जाती, वे काम पर नहीं लौटेंगे।
कटक जिले में 150 अधिकारी अवकाश पर
कटक जिले में लगभग 150 ओएएस और ओआरएस अधिकारी सामूहिक अवकाश पर हैं। हालांकि, उन्होंने भरोसा दिलाया है कि किसी भी आपात स्थिति में वे ड्यूटी पर लौट आएंगे।
निर्णय पर उठे सवाल
सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले ओएएस एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मुलाकात की थी। बैठक में मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया था, जिसके बाद एसोसिएशन ने यह तय किया था कि वे किसी प्रकार की विरोधात्मक कार्रवाई नहीं करेंगे।
लेकिन इसके बावजूद आठ जिलों में अधिकारियों द्वारा सामूहिक अवकाश लिए जाने से प्रशासनिक तालमेल की कमी और भ्रम की स्थिति सामने आई है।