भुवनेश्वर। दूरदर्शन केंद्र, भुवनेश्वर में “राजभाषा के कार्यों में तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग: कुशलता और सटीकता” विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरसिंह जेठी, उपमहानिदेशक, दूरदर्शन केंद्र, भुवनेश्वर ने की।
इस अवसर पर दूरदर्शन कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यशाला के मुख्य वक्ता भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भुवनेश्वर के अनुवाद अधिकारी हेमंत कुमार यादव रहे।
यादव ने अपने व्याख्यान में भाषा के महत्व, मातृभाषा में संवाद की आवश्यकता तथा राजभाषा हिंदी के तकनीकी पक्ष पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने प्रतिभागियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं अनुवाद संबंधी विभिन्न डिजिटल टूल्स के उपयोग से राजभाषा कार्यों को अधिक प्रभावी, त्वरित एवं सटीक बनाने के व्यावहारिक तरीके बताए।
कार्यक्रम का समग्र सूत्र संचालन राजेश तिवारी, प्रभारी हिंदी अधिकारी ने कुशलतापूर्वक किया। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों ने अपने अनुभव भी साझा किए एवं तकनीकी नवाचारों को राजभाषा के क्षेत्र में कैसे लागू किया जा सकता है, इस पर विस्तृत चर्चा हुई।
अंत में उपमहानिदेशक महोदय ने कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु सभी प्रतिभागियों एवं मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के नवोन्मेषी विषयों पर प्रशिक्षण एवं संवाद जारी रखने पर बल दिया।