Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना के सक्रिय मामलों में गंजाम शीर्ष पर, गजपति दूसरे स्थान पर

ओडिशा में कोरोना के सक्रिय मामलों में गंजाम शीर्ष पर, गजपति दूसरे स्थान पर

  • कहां कितने सक्रिय मामले हैं, पूरी खबर पढ़ें

भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों को लेकर गंजाम जिला आज भी शीर्ष पर कायम है, जबकि कुल मरीजों की संख्या की दृष्टिकोण से दूसरे नंबर रहा खुर्दा जिला से गजपति आगे निकल गया है. सक्रिय मामलों के दृष्टिकोण से गजपति जिला दूसरे नंबर पर आ गया है. गंजाम में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 327 हैं, जबकि कुल संख्या 1195 है. इनमें से नौ लोगों की मौत हो चुकी है और 859 लोग स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं.

खुर्दा जिले में कुल मरीजों की संख्या 771 है. इनमें से 544 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 221 सक्रिय मामले हैं. चार लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है, जबकि दो लोगों की मृत्यु कोरोना से स्वस्थ होने बाद अन्य बीमारियों के कारण हुई है. कटक जिले में कोरोना पाजिटिव की संख्या 537 है. इनमें से 409 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि तीन लोगों की मौत कोरोना से हुई है और एक अन्य की मौत अन्य बीमारियों से हुई है.

कटक जिले में कुल सक्रिय मामले 124 है. कोरोना पाजिटिव की कुल संख्या की दृष्टिकोण से गजपति जिला चौथे स्थान पर है. यहां कुल मरीजों की संख्या 427 है. इनमें से 133 लोग स्वस्थ हुए हैं, जबकि आज भी यहां 294 मामले सक्रिय हैं. सक्रिय मामलों की दृष्टिकोण से यह जिला दूसरे स्थान पर है. जाजपुर में कुल मामले 405 हैं. इनमें से 342 स्वस्थ हो चुके हैं और 63 मामले सक्रिय हैं. बालेश्वर में कुल मामले 332 है. इनमें से 255 स्वस्थ हो चुके हैं और एक की मौत हो चुकी है. यहां आज भी 76 मामले सक्रिय हैं.

जगतसिंहपुर जिले में कुल मामले 268 हैं. इनमें से 168 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि आज भी 100 सक्रिय हैं. पुरी जिले में कुल मामले 248 है. इनमें से 207 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक की मौत कोरोना से और एक की मौत अन्य बीमारियों से हुई है. यहां कुल सक्रिय मामले 39 हैं. केंद्रापड़ा में कुल मरीजों की संख्या 235 है. इनमें 200 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 39 मामले सक्रिय हैं. भद्रक में कुल मामले 225 हैं. इनमें से 194 स्वस्थ हो चुके हैं और 31 सक्रिय मामले हैं.

सुंदरगढ़ जिले में 181 मामले हुए हैं. इनमें से 146 स्वस्थ हो चुके हैं और 35 मामले सक्रिय हैं. मयूरभंज जिले में कुल 181 मामले हैं. इनमें से 121 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक की मौत हुई है और आज भी 59 मामले सक्रिय है. कंधमाल जिले में कुल मरीजों की संख्या 177 है. इनमें से 158 स्वस्थ हो चुके हैं और 19 सक्रिय मामले हैं. बलांगीर में कुल मरीजों की संख्या 165 है. इनमें से 147 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. आज भी 18 सक्रिय मामले हैं. नयागढ़ में कुल मरीजों की संख्या 138 है. इनमें से 111 स्वस्थ हो चुके हैं और 27 सक्रिय मामले हैं. केंदुझर में कुल 107 मामले हैं, 80 स्वस्थ हो चुके हैं और 27 सक्रिय मामले हैं. नुआपड़ा में कुल 81 मामले हैं, 77 स्वस्थ हो चुके हैं और चार सक्रिय मामले हैं.

झारसुगुड़ा में कुल मामले 80 हैं, 27 स्वस्थ हो चुके हैं और 53 सक्रिय मामले हैं. ढेंकानाल में 73 मामलों में 53 स्वस्थ हो चुके हैं और 20 सक्रिय मामले हैं. कलाहांडी में कुल 70 मामले हैं, इनमें से 57 स्वस्थ हो चुके हैं और 13 सक्रिय मामले हैं. बरगड़ जिले में कुल 69 मामलों में से 48 स्वस्थ हो चुके हैं. एक की मौत हुई है और 20 सक्रिय मामले हैं. अनुगूल में 59 मामलों में 48 स्वस्थ हो चुके हैं. 11 सक्रिय मामले हैं.

मालकानगिरि में 58 मामलों में से 48 स्वस्थ हो चुके हैं और 10 सक्रिय हैं. संबलपुर में कुल 49 मामलों में से 24 स्वस्थ हो चुके हैं और 25 सक्रिय हैं. देवगढ़ जिले में कुल 42 मामलों में से 40 स्वस्थ हो चुके हैं और दो सक्रिय मामले हैं. बौध में कुल 41 मामलों में से 38 स्वस्थ हो चुके हैं और तीन सक्रिय मामले हैं. रायगड़ा में 38 मामलों में से 12 स्वस्थ हो चुके हैं और 26 सक्रिय मामले हैं. सोनपुर में कुल 35 मामलों में से 35 स्वस्थ हो चुके हैं. नवरंगपुर जिले में 35 में से आठ स्वस्थ हो चुके हैं और 26 सक्रिय मामले हैं.

कोरापुट में 28 मामलों में से 17 स्वस्थ हो चुके हैं और 11 सक्रिय मामले हैं. राज्य में कुल मरीजों की संख्या 6350 में से 4606 स्वस्थ हो चुके हैं. आज भी 1719 मामले सक्रिय हैं. प्रदेश में कोरोना से 18 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सात लोगों की मृत्यु अन्य वजहों से हुई है.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में किसानों को 1,904 करोड़ की इनपुट सब्सिडी मिली

सरकार ने इस सीजन में अब तक 26,28,228 टन धान की खरीद की भुवनेश्वर। ओडिशा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *