पुरी। पुरी रथयात्रा के दौरान हुई दर्दनाक भगदड़ की घटना के कुछ ही घंटों बाद ओडिशा सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरविंद अग्रवाल को पूरी रथयात्रा महोत्सव के समग्र पर्यवेक्षण का प्रभारी नियुक्त किया है।
यह जानकारी राज्य के सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग की ओर से रविवार को जारी अधिसूचना में दी गई है।
कहा गया है कि अरविंद अग्रवाल, आईएएस, सचिव, उच्च शिक्षा विभाग एवं विशेष सचिव, खेल एवं युवा सेवा विभाग, को रथयात्रा महोत्सव, पुरी के समग्र पर्यवेक्षण का कार्यभार सौंपा गया है।
वे उच्च शिक्षा विभाग के सचिव के साथ-साथ अब रथ प्रबंधन की भी निगरानी करेंगे।