Home / Odisha / ओडिशा में युवाओं के लिए आने वाला है एक सुनहरा युग – मुख्यमंत्री

ओडिशा में युवाओं के लिए आने वाला है एक सुनहरा युग – मुख्यमंत्री

  • कहा- युवाओं के लिए असीम संभावनाओं वाला राज्य बनेगा ओडिशा

  • राज्य सरकार का एक वर्ष पूरे होने पर आस्का में राज्यस्तरीय युवा शक्ति समावेश आयोजित

  • तारा तारिणी मंदिर के विकास के लिए नया डीपीआर किया जाएगा तैयार

  • युवा वर्ग समाज की शक्ति, सामर्थ्य और भविष्य हैं

ब्रह्मपुर। ओडिशा युवाओं के लिए असीम संभावनाओं की भूमि बन रही है और आने वाले दिनों में राज्य के युवाओं के लिए एक “सुवर्ण युग” का आरंभ होगा। समस्त क्षेत्रों में व्यापक संभावनाएं बन रही हैं। ओडिशा 2036 तक 500 बिलियन डॉलर और 2047 तक 1.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने में राज्य की युवा शक्ति की केंद्रीय भूमिका होगी। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने ये बातें गंजाम जिले के आस्का में आयोजित राज्यस्तरीय ‘युवा शक्ति समावेश’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।

मुख्यमंत्री ने गंजाम की सांस्कृतिक समृद्धि की सराहना करते हुए कहा कि यह जिला कला, संगीत, नृत्य और राजनीति के क्षेत्र में प्रतिभा से परिपूर्ण है।

550 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के अवसर पर गंजाम जिले में 550 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिनमें पांच सिंचाई परियोजनाएं, एक सड़क चौड़ीकरण परियोजना, हाई लेवल पुल और अन्य अधोसंरचनात्मक योजनाएं शामिल हैं। साथ ही, मां तारा तारिणी मंदिर के पुनर्विकास के लिए नए डीपीआर तैयार करने का निर्देश भी दिया।

राज्य में करीब 1.7 करोड़ युवा

उन्होंने कहा कि राज्य में 15 से 35 वर्ष की उम्र के करीब 1.7 करोड़ युवा हैं और यही युवा शक्ति भविष्य की दिशा तय करेगी। शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार की दिशा में राज्य सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर रही है, जबकि ‘निपुण ओडिशा’ और ‘गोदावरीश मिश्र आदर्श विद्यालय योजना’ जैसे कार्यक्रम भी आरंभ किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा में 11.25% आरक्षण लागू किया गया है। इसके अलावा, 58 कॉलेजों में उद्योग से जुड़े प्रशिक्षण और व्यावहारिक शिक्षा के लिए व्यवस्था की गई है।

खेलों को करियर के रूप में अपनाने की सलाह

युवाओं को प्रेरित करते हुए मुख्यमंत्री ने खेलों को करियर के रूप में अपनाने की सलाह दी और बताया कि राज्य सरकार खेल अवसंरचना के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने युवाओं से अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल कर उसमें करियर बनाने का आह्वान किया।

150 दिनों में ही 1.8 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘उत्कर्ष ओडिशा’ कार्यक्रम के अंतर्गत 17 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों से 13 लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे। पिछले 150 दिनों में ही 1.8 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की गई हैं, जिससे 1.10 लाख नौकरियां सुनिश्चित होंगी। एक वर्ष में ही 28,346 सरकारी नियुक्ति दी गई हैं।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने गंजाम के महान सपूतों के साथ साथ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने खेल और युवा सेवा विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिका ‘तृणमूल से शीर्ष सोपान’ का विमोचन भी किया। इस अवसर पर इस्पात एवं खान मंत्री विभूति भूषण जेना, खेल एवं युवा सेवा मंत्री सूर्यवंशी सुरज, मत्स्य और पशुपालन मंत्री गोकुलानंद मल्लिक,  ब्रह्मपुर सांसद प्रदीप कुमार पाणिग्राही, कंधमाल सांसद सुकांत कुमार पाणिग्राही, भंजनगर, कविसूर्यनगर, ब्रह्मपुर, छत्रपुर, खलिकोट, दिग्गपहंडी, चिकिटी और सोरड़ा के विधायकगण, खेल और युवा सेवा विभाग के प्रमुख शासन सचिव, गंजाम जिलाधिकारी दिव्यज्योति परिडा उपस्थित थे।

कार्यक्रम में आस्का की सांसद अनिता शुभदर्शिनी ने स्वागत भाषण दिया, जबकि विधायक सरोज कुमार पाढ़ी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

भुवनेश्वर एयरपोर्ट के डीजीएम गिरफ्तार

    एयर होस्टेस से विवाह का झूठा वादा कर शोषण करने का आरोप   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *