Home / Odisha / विधायक तथा सांसदों के मंच पर प्रशांत जगदेव ने ठुमके लगाए
Prashant Jagdev MLA

विधायक तथा सांसदों के मंच पर प्रशांत जगदेव ने ठुमके लगाए

Prashant Jagdev MLA
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के जनता मैदान में विधायकों और सांसदों के लिए बने अलग मंच पर खुर्दा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रशांत जगदेव ने संगीत पर जमकर ठुमके लगाए।
अपनी नाच के कारण भाजपा विधायक प्रधानमंत्री के आने से पहले पूरे मैदान में आकर्षण का केंद्र बने रहे। मैदान में उपस्थित लोगों की निगाहें उनकी नाच पर टिकी रही और वह बिंदास मस्ती में झूलते रहे। आम लोगों के साथ-साथ मंच पर विराजमान अन्य भाजपा विधायक और सांसदों ने जमकर उनके नाच का लुत्फ उठाया।
इससे पहले जगदेव में मीडिया गैलरी में जाकर पत्रकारों से मिले। हाथ मिलाया और गले लगाया। साथ ही सेल्फी भी ली।
Share this news

About desk

Check Also

राष्ट्रपति ने एम्स के युवा डॉक्टरों को पढ़ाया सेवा का पाठ

चिकित्सा वृति नहीं, बल्कि जीवनभर का है व्रत  एम्स भुवनेश्वर दीक्षांत समारोह में छात्राओं को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *