भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के जनता मैदान में विधायकों और सांसदों के लिए बने अलग मंच पर खुर्दा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रशांत जगदेव ने संगीत पर जमकर ठुमके लगाए।
अपनी नाच के कारण भाजपा विधायक प्रधानमंत्री के आने से पहले पूरे मैदान में आकर्षण का केंद्र बने रहे। मैदान में उपस्थित लोगों की निगाहें उनकी नाच पर टिकी रही और वह बिंदास मस्ती में झूलते रहे। आम लोगों के साथ-साथ मंच पर विराजमान अन्य भाजपा विधायक और सांसदों ने जमकर उनके नाच का लुत्फ उठाया।
इससे पहले जगदेव में मीडिया गैलरी में जाकर पत्रकारों से मिले। हाथ मिलाया और गले लगाया। साथ ही सेल्फी भी ली।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

