Home / Odisha / मोदी की ओडिशा यात्रा से पहले मुख्य सचिव ने ली उच्चस्तरीय तैयारी बैठक

मोदी की ओडिशा यात्रा से पहले मुख्य सचिव ने ली उच्चस्तरीय तैयारी बैठक

  • 20 जून को जनता मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित

  • सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर दिए कड़े निर्देश

भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 20 जून को ओडिशा यात्रा के मद्देनजर लोक सेवा भवन, भुवनेश्वर में एक राज्य स्तरीय तैयारी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव मनोज आहूजा ने की। बैठक में साझा की गई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 2:05 बजे वायुसेना के विशेष विमान से प्रस्थान करेंगे और भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर 3:40 बजे पहुंचेंगे। वहां से वह सीधे जनता मैदान जाएंगे, जहां लगभग 4:15 बजे उनका आगमन तय है।

जनता मैदान में प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के नेतृत्व में ओडिशा सरकार के पहले वर्ष की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए जनसभा को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री की निगरानी में संपन्न होगा। वे शाम 5:35 बजे सभा स्थल से रवाना होकर 5:50 बजे भुवनेश्वर एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे।

सुरक्षा और समन्वय पर विशेष जोर

मुख्य सचिव ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं समय से और पूरी सटीकता के साथ सुनिश्चित की जाएं, विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो। बैठक में विकास आयुक्त सह अतिरिक्त मुख्य सचिव अनु गर्ग, अपर मुख्य सचिव सत्यब्रत साहू और हेमंत शर्मा, राज्य पुलिस महानिदेशक वाई. बी. खुरानिया, विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव और आयुक्त, एसएसपी, खुर्दा कलेक्टर तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

राज्य पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक इस यात्रा की सुरक्षा तैयारियों की कमान संभाल रहे हैं, जबकि भुवनेश्वर पुलिस कमिश्नरेट शहर के भीतर सुरक्षा प्रबंधन का कार्य देख रही है। प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर सभा स्थल तक और वहां से वापसी तक की सभी मार्गों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।

अन्य तैयारियों की समीक्षा

बैठक में फायर सर्विस, मीडिया समन्वय, आपातकालीन योजना, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधा, सड़क मरम्मत, स्वच्छता, स्टेज निर्माण, पास वितरण, मीडिया कवरेज और इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। संचालन के लिए गृह (प्रोटोकॉल) विभाग के अतिरिक्त सचिव के नेतृत्व में एक कंट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से होगा स्वागत

प्रधानमंत्री के स्वागत में भुवनेश्वर एयरपोर्ट, राजभवन, कलिंग स्टेडियम, जयदेव विहार और जनता मैदान सहित प्रमुख स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

सभा में विशाल जनसमूह के पहुंचने की संभावना को देखते हुए भीड़ प्रबंधन को लेकर भी व्यापक रूप से योजनाएं बनाई गई हैं ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।

ओडिशा सरकार प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को लेकर पूरी तरह सतर्क है और सुनिश्चित करना चाहती है कि यह दौरा सफलता और गरिमा से पूर्ण हो।

Share this news

About desk

Check Also

Mahanadi महानदी में बढ़ते जलस्तर से मंदिरों और गांवों पर मंडराया संकट

महानदी में बढ़ते जलस्तर से मंदिरों और गांवों पर मंडराया संकट

भुवनेश्वर। ओडिशा में लगातार बारिश और हीराकुद बांध के 20 फाटकों के खुलने के बाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *