-
हत्या की आशंका, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
कटक। कटक शहर के सीडीए पेरीफेरी मार्केट स्थित पायल रेस्टोरेंट के पास बुधवार को एक अर्ध-गलित शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान शंकरपुर निवासी अशोक बारिक के रूप में की गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अशोक बारिक मंगलवार रात को बाजार परिसर में सो रहा था, तभी यह घटना घटी। बुधवार सुबह जब लोग रेस्टोरेंट क्षेत्र में पहुंचे तो तेज दुर्गंध आने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही कटक पुलिस मौके पर पहुंची और स्निफर डॉग्स की मदद से जांच शुरू की। शव को एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है, जहां पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।
पुलिस को शुरुआती जांच में हत्या की आशंका है, हालांकि अब तक हत्या के स्पष्ट कारण सामने नहीं आए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि घटना से जुड़े क्लू और संदिग्धों की पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच तेजी से चल रही है और जल्द ही दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, अशोक बारिक अक्सर बाजार परिसर में रात गुजारता था। फिलहाल पुलिस विभिन्न एंगल से मामले की जांच कर रही है। घटना ने इलाके में आतंक और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है।