भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने संघ के तृतीय सरसंघचालक श्रद्धेय बालासाहब देवरस जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
प्रधान ने सोशल मीडिया पर लिखा, सशक्त राष्ट्र और समरसता आधारित भारत के प्रखर पुरोधा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय सरसंघचालक श्रद्धेय बालासाहब देवरस जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन करता हूं। बालासाहब देवरस जी का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रभक्ति और सामाजिक समरसता का प्रतीक रहा है। आपातकाल के अंधकारमय दौर में जब देश का लोकतंत्र खतरे में था, तब उनके नेतृत्व में संघ के स्वयंसेवकों ने अत्याचार और दमन का सामना कर लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की। अस्पृश्यता उन्मूलन और समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने हेतु उनका प्रयास भारतीय सामाजिक चेतना का एक ऐतिहासिक अध्याय है। आज जब देश आत्मनिर्भरता, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की दिशा में आगे बढ़ रहा है, श्रद्धेय बालासाहब जी की विचारधारा हम सभी के लिए प्रेरणा का प्रकाशस्तंभ है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
