-
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने की बड़ी घोषणा
भुवनेश्वर। उच्च शिक्षा में एसईबीसी (सामान्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग) को 11.25% आरक्षण दिए जाने के बाद अब व्यावसायिक शिक्षा में भी एसईबीसी वर्ग को 11.25% आरक्षण प्रदान किया जाएगा। ऐसा घोषणा मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने की है।
सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में इस संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में माझी ने कहा कि इस दिशा में कार्य जारी है। उन्होंने जानकारी दी कि यह निर्णय इसी वर्ष से लागू किया जाएगा।