Home / Odisha / ओडिशा में कोविड-19 के चार नए मामले

ओडिशा में कोविड-19 के चार नए मामले

  • कुल संक्रमितों की संख्या 49 पहुंची

  • स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतने और कोविड-उपयुक्त व्यवहार अपनाने की अपील की

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 संक्रमण के चार नए मामलों की पुष्टि हुई है। राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक डॉ नीलकंठ मिश्र ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ताजा मामलों के साथ राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 49 हो गई है।

15 मरीज हुए ठीक, 34 सक्रिय मामले

राज्य सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, 49 मामलों में से अब तक 15 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 34 सक्रिय मामले हैं जिनका इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

स्वास्थ्य निदेशक ने की अपील

डॉ मिश्र ने जनता से अपील की है कि वे मास्क पहनने, हाथ धोने की आदत अपनाने और भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने जैसे कोविड-उपयुक्त व्यवहार को फिर से अपनी दिनचर्या में शामिल करें। उन्होंने कहा कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आवश्यकता अनुसार जांच और संपर्क ट्रेसिंग को और सख्ती से लागू किया जाएगा।

केंद्र का अलर्ट और राज्य की तैयारी

इससे पहले केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट जारी करते हुए ऑक्सीजन सप्लाई, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और जरूरी दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा था, ताकि संक्रमण की स्थिति बिगड़ने पर समय रहते काबू किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे केवल आधिकारिक माध्यमों से जारी जानकारी और दिशा-निर्देशों पर भरोसा करें और अफवाहों से बचें।

Share this news

About desk

Check Also

भुवनेश्वर के बरगड़ इलाके में जलजमाव से हाहाकार, निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को घेरा

भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर के बरगड़ इलाके में भारी बारिश के बाद गंभीर जलजमाव की स्थिति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *