-
मुख्यमंत्री माझी 12 जून को रखेंगे 500 ग्रामीण मॉडल स्कूलों की आधारशिला
-
प्रत्येक ग्राम पंचायत में मिलेगा एक आदर्श विद्यालय
भुवनेश्वर। ओडिशा के ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए राज्य सरकार ने ‘गोदाबरिश मिश्र मॉडल प्राइमरी स्कूल योजना’ की घोषणा की है। इस ऐतिहासिक पहल के तहत मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भाजपा सरकार के पहले कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर 12 जून को 500 मॉडल प्राइमरी स्कूलों की आधारशिला रखेंगे।
विद्यालय एवं जनशिक्षा मंत्री नित्यनंद गोंड ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य राज्य के 314 ब्लॉकों की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक आधुनिक प्राथमिक विद्यालय स्थापित करना है। यह विद्यालय सत्यवादी वन विद्यालय की तर्ज पर विकसित किए जाएंगे, जिनमें बुनियादी साक्षरता और गणना पर विशेष ध्यान रहेगा।
उन्होंने कहा कि इस योजना का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, जिससे वे मजबूत शैक्षणिक आधार बनाकर उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर हो सकें।
शिक्षा, आधारभूत ढांचा और समग्र विकास पर रहेगा जोर
मंत्री गोंड ने बताया कि इन मॉडल स्कूलों में भाषा विकास, गणितीय कौशल और समग्र बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने के लिए बच्चा-केंद्रित अधिगम वातावरण और सुधरे हुए आधारभूत ढांचे पर जोर दिया जाएगा।
अगले 5 वर्षों में 6,800 स्कूल होंगे विकसित
वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए इस योजना के तहत 2,960 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है। अगले 5 वर्षों में लगभग 6,800 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों को मॉडल स्कूलों में परिवर्तित किया जाएगा, जो राज्य के 6,794 ग्राम पंचायतों को कवर करेंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
