Home / Odisha / मुख्यमंत्री ने गंजाम को दी औद्योगिक विकास की सौगात

मुख्यमंत्री ने गंजाम को दी औद्योगिक विकास की सौगात

  • 28,120 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं की रखी आधारशिला

  •  15,000 से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार

  • हरित ऊर्जा और रसायन उद्योग को मिलेगा बढ़ावा

ब्रह्मपुर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आज गंजाम जिले के छत्रपुर में 28,120 करोड़ रुपये की लागत की 12 प्रमुख औद्योगिक परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं से करीब 15,455 लोगों को प्रत्यक्ष रोज़गार मिलने की संभावना है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

इन परियोजनाओं में हरित ऊर्जा और रसायन क्षेत्र से जुड़ी कई अत्याधुनिक इकाइयां शामिल हैं, जिनमें ओकिओर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड का ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया संयंत्र, पेट्रोनेट एलएनजी का एलएनजी टर्मिनल, यूपीएल लिमिटेड की विशेष रसायन इकाई, एचएचपी फाइव प्रा. लि. की हरित ऊर्जा परियोजना  तथा सात्विक सोलर इंडस्ट्रीज प्रा. लि. और वर्ल्ड ग्रीन एनर्जी प्रा. लि. द्वारा हरित ऊर्जा उपकरण निर्माण इकाइयां, जिओ इम्पेक्स और लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड की मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क, तारांगिनी डिस्टिलरीज प्रा. लि. की एग्रो प्रोसेसिंग (बायो एथोनाल), ओडिशा मोनोलिथिक का रिफैक्ट्री ब्रिक्स और नोजल फीलिंग कम्पाउंड, क्रोचेट इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का इको रिसोर्ट, जेएसआर ग्रीनेक्स का ई-वेस्ट रिफरनिस्ट प्रोडक्ट तथा लिनेक्स ऑर्थो सर्जिकल प्राइवेट लिमिटेड का मेडिकल से संबंधित उत्पादन इकाई शामिल हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ओडिशा सरकार हर जिले में क्षेत्रीय औद्योगिक विकास को प्राथमिकता दे रही है। छत्रपुर की यह पहल राज्य को सतत विकास और समावेशी औद्योगिक वृद्धि की दिशा में नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

इस समारोह में मंत्री बिभूति भूषण जेनागोकुलानंद मल्लिकसंपदा स्वाईं के साथ-साथ सांसदआस्का अनिता प्रियदर्शिनी, सांसदब्रह्मपुर डॉ प्रदीप कुमार पाणिग्राही, विधायकगण कृष्ण चंद्र नायकके. अनिल कुमारपूर्ण चंद्र सेठीनीलमणि बिसोईमनोरंजन दयान सामंतरायसरोज पाढ़ी, उद्योग विभाग के सचिव हेमंत शर्मा तथा जिलाधिकारी दिव्य ज्योति परिडा सहित कई मौजूद रहे।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

पिपिलि–कोणार्क ग्रीन फील्ड कॉरिडोर को मिली मंजूरी

    90 मिनट की यात्रा होगी सिर्फ 30 मिनट भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने पिपिलि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *