Home / Odisha / जेईई-एडवांस्ड में एलन भुवनेश्वर के हंस दारूका एआईआर-39 व नबनीत 97 पर

जेईई-एडवांस्ड में एलन भुवनेश्वर के हंस दारूका एआईआर-39 व नबनीत 97 पर

  • जेईई-एडवांस्ड : एलन के राजित गुप्ता ऑल इंडिया रैंक-1, टॉप-10 में एलन कोटा के 4 स्टूडेंट्स

भुवनेश्वर। आईआईटी कानपुर ने जेईई-एडवांस्ड 2025 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। एलन भुवनेश्वर ने ओडिशा में बेहतर परिणाम दिए हैं।
एलन भुवनेश्वर के सेंटर हेड रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि संस्थान के हंस दारूका ने आल इंडिया 39 रैंक प्राप्त की है। वहीं नबनीत प्रियदर्शी ने आल इंडिया रैंक 97 प्राप्त की है। इसी तरह समन पौद्वार ने आल इंडिया 711 तथा श्रेयस समंत्री ने आल इंडिया रैंक-1000 रैंक प्राप्त की है। परिणाम जारी होने के साथ ही एलन पर सफलता का उत्सव मनाया गया और फेकल्टीज द्वारा टॉपर्स का स्वागत किया गया।
नेशनल रिजल्ट्स में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के सीईओ नितिन कुकरेजा ने बताया कि एलन ने आल इंडिया टॉपर के साथ टॉप-10 में 4 रैंक दी है। कोटा ने लगातार दूसरे वर्ष क्लासरूम प्रोग्राम से आल इंडिया टॉपर दिया है। एलन क्लासरूम स्टूडेंट राजित गुप्ता ने 360 में से 332 अंक प्राप्त कर आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है। एलन क्लासरूम स्टूडेंट सक्षम जिंदल एआईआर-2 पर, अक्षत कुमार चौरसिया एआईआर- 06 और देवेश पंकज भैया एआईआर- 08 पर रहे। टॉप-20 में एलन के 8 स्टूडेंट्स, टॉप-50 में 21 और टॉप-100 में 46 स्टूडेंट्स रहे हैं। इसमें 42 स्टूडेंट्स एलन क्लासरूम से, 3 स्टूडेंट एलन ऑनलाइन टेस्ट सीरीज से तथा 1 स्टूडेंट डिस्टेंस लर्निंग से रहे।
नितिन कुकरेजा ने कहा कि क्वालिटी के साथ-साथ क्वांटिटि की बात करें तो बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स आईआईटी की काउंसलिंग के लिए क्वालिफाई हुए हैं। गत वर्ष आईआईटी में प्रवेश लेने वाला हर चौथा स्टूडेंट एलन से था, 17740 सीटों में से 4425 से अधिक स्टूडेंट्स एलन के सलेक्ट हुए। देश के आईआईटीयन्स का ड्रीम डेस्टिनेशन माने जाने वाले आईआईटी मुम्बई की कम्प्यूटर साइंस ब्रांच में 2024 में एलन के 63 स्टूडेंट्स ने प्रवेश लिया।
उन्होंने कहा कि एलन रिजल्ट्स की ऑथेटिंसिटी में भी विश्वास रखता है और इसे बरकरार रखने के लिए अपने रिजल्ट्स को देश की बड़ी ऑडिट फर्म ई-वाई इंडिया से वैलिडेट करवाया है।

Share this news

About desk

Check Also

Mahanadi महानदी में बढ़ते जलस्तर से मंदिरों और गांवों पर मंडराया संकट

महानदी में बढ़ते जलस्तर से मंदिरों और गांवों पर मंडराया संकट

भुवनेश्वर। ओडिशा में लगातार बारिश और हीराकुद बांध के 20 फाटकों के खुलने के बाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *