Home / Odisha / एग्रीविजन की प्रदेश कमेटी की घोषणा, चंडी प्रसाद सुआर प्रदेश संयोजक नियुक्त

एग्रीविजन की प्रदेश कमेटी की घोषणा, चंडी प्रसाद सुआर प्रदेश संयोजक नियुक्त

भुवनेश्वर. कृषि व आनुषंगिक विषयों में अध्ययन करने वाले छात्रों को लेकर काम करने वाली व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक आयाम एग्रविजन के प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियों की घोषणा की गई है. एग्री विजन के चार दिवसीय आनलाइन कनक्लेव के दौरान कमेटी के पदाधिकारियों की घोषणा की गई है.

विद्यार्थी परिषद द्वारा एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गई है. चंडी प्रसाद सुआर एग्रीविजन के प्रदेश संयोजक नियुक्त किये गये हैं. इसी तरह अलेखिका पटनायक व सूर्य प्रकाश कर को सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है. अनन्या मिश्र को छात्रा प्रमुख व ओम शुभजीत को मीडिया प्रमुख के रुप में जिम्मेदारी दी गई है.

प्रत्युष रंजन दास को सह मीडिया प्रमुख व बुद्धिराम लाक्रा को जनजाति छात्र प्रमुख बनाया गया है. राष्ट्रीय कला मंच के प्रमुख के रुप में जिज्ञासा बल, सह प्रमुख के रुप में वेंलेंटिना पुष्टि तथा स्टुडेंट् फार डेवलपमेंट प्रमुख के रुप में निशीकांत पटनायक व सह प्रमुख के रुप में सत्यव्रत पंडा को जिम्मेदारी दी गई है.

शक्तिमान दास को स्टुडेंट्स फार सेवा के प्रमुख तथा अविनाश नाहाक व गुरुप्रसन्न साहु को सह प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह स्वागत रंजन त्रिपाठी पाठ्य चक्र प्रमुख, सुभाशिष पाढी, देवाशीष सत्यसारथी दास को सह प्रमुख का दायित्व दिया गया है. अंकित त्रिपाठी, आशुतोष मिश्र, शुभेच्छा विश्बाल, दीपशीखा ठाकुर, अमिताभ पाल, झानसी शैल व पी साई श्रावणी राज्य कार्यकारिणी सदस्य होंगे.
इस चार दिनों के आन लाइन कनक्लेव के दौरान विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठनमंत्री गोविंद नायक प्रदेश अध्यक्ष अध्यापक डा भागिरथी पृष्टि, प्रदेश संगठन मंत्री अभिलाष पंडा व प्रदेश मंत्री शशिकांत मिश्र उपस्थित थे.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *