भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने विश्व चेस के नंबर-1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन के खिलाफ अपनी पहली क्लासिकल जीत दर्ज करने पर भारतीय शतरंज के उभरते सितारे डी. गुकेश को हार्दिक बधाई दी है।
मुख्यमंत्री माझीने सोशल मीडिया पर अपने संदेश में लिखा कि यह जीत केवल गुकेश की व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने दिखा दिया है कि शांत आत्मविश्वास और तीव्र एकाग्रता से क्या कुछ हासिल किया जा सकता है।
उन्होंने गुकेश को उनके आगे के करियर के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय शतरंज का भविष्य हर चाल के साथ और अधिक उज्ज्वल होता जा रहा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
