भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर सभी पत्रकार मित्रों को हार्दिक शुभकामनाएं। हिंदी पत्रकारिता का इतिहास अत्यंत गौरवपूर्ण और प्रेरणादायक रहा है। यह वही माध्यम है जिसने समाज में जागरूकता फैलाने, संघर्षों को उजागर करने और लोगों की आवाज़ को बुलंद करने का कार्य किया है। हिंदी पत्रकारिता ने हर दौर में समाज के सबसे संवेदनशील मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हुए उसे राष्ट्रीय विमर्श का हिस्सा बनाया है। आज हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर उन सभी पत्रकारों का अभिनंदन है, जो अपनी लेखनी से समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।
Check Also
गुरुकुल समापन दिवस आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उत्सव में बदला
संस्कार, संस्कृति और भावनाओं का दिखा अद्भुत संगम भुवनेश्वर। बन बंधु परिषद द्वारा …