गोविंद राठी, बालेश्वर
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की बालेश्वर शाखा की तरफ से राष्ट्रीय उत्तरांचल प्रमुख अंजू सरावगी द्वारा हरियाणा महेंद्रगढ़ शाखा का गठन हुआ. इसे गठित करने में बालेश्वर शाखा की सचिव प्रीति खंडेलवाल का पूर्ण रूप से सहयोग रहा. भारत में अनेकता में एकता को दर्शाते हुए समिति की सदस्यों ने विश्व एथनिक दिवस पर विभिन्न प्रांतों की पारंपरिक वेशभूषा को उजागर किया. फादर्स-डे पर समिति की कुल १८ सदस्यों ने अपने पिता के प्यार एवं दुलार के संदर्भ में अपनी भावनाओं को लिखित रूप से व्यक्त किया, जिसमें २१ बच्चों ने भी अलग-अलग अंदाज से अपने पिता को खुश करने कि कोशिश की.

सूर्य ग्रहण होने के कारण कुल २५ सदस्यों ने हनुमान चालीसा के पाठ में भागीदारी दिखाई एवं गौ सेवा के लिए दान दिया. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय आनलाइन योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें समिति के सदस्यों ने भाग लिया। १८ बच्चों ने भी योगा एवं प्रणायाम किया. शाखा के २ बच्चों ने अपना कॅरियर एनालिसिस टेस्ट किया, जिसके उपरान्त उन्होंने एक वेबिनार में भाग लिया, जिसमें उन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने की राह में जो भी बाधाएं एवं आशंका है, उसे दूर किया गया. सदस्यों ने गोशाला में जाकर १६ आम एवं आंवला के पौधे लगाए. समिति की तरफ से कुल ३०० प्रवासी श्रमिकों को फूड पैकेट वितरण किया गया. यह कार्यक्रम समिति की अध्यक्ष निशा मोदी, सचिव प्रीति खंडेलवाल एवं कोषाध्यक्ष सोनल मोदी के तत्वादन में आयोजित किया गया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
