Home / Odisha / भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर रेड अलर्ट की अवधि बढ़ी

भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर रेड अलर्ट की अवधि बढ़ी

  • यात्रियों को छोड़कर अन्य सभी की प्रवेश पर पूर्ण रोक

भुवनेश्वर। बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (भुवनेश्वर) पर सुरक्षा को लेकर जारी रेड अलर्ट की अवधि एक सप्ताह और बढ़ा दी गई है। नागरिक विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने देश में हाल ही में उत्पन्न भारत-पाकिस्तान के बीच भू-राजनीतिक तनाव को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।

नवीन सुरक्षा दिशा-निर्देशों के तहत अब केवल हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को ही टर्मिनल भवन में प्रवेश की अनुमति होगी। सामान्य दिनों में लगभग 200 पर्यटक, रिश्तेदार एवं परिचित हवाई अड्डे में प्रवेश करते थे, लेकिन अब बीसीएएस के निर्देश पर किसी को भी प्रवेश-पत्र (विज़िटर पास) जारी नहीं किया जाएगा। यह प्रतिबंध अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।

भुवनेश्वर हवाई अड्डा पहले से ही संवेदनशील श्रेणी में आता है और उसकी सामरिक व परिचालनिक महत्ता को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी गई है।

अपहरण-रोधी इकाई सक्रिय

सूत्रों के अनुसार, हवाई अड्डे की अपहरण-रोधी इकाई को पुनः सक्रिय कर दिया गया है। इसके साथ ही द्वितीय चरण सीढ़ी जांच (सेकेंडरी लैडर प्वाइंट चेक) भी फिर से लागू की गई है। इसके अंतर्गत विमान में चढ़ने से ठीक पहले यात्रियों के सामानों की दोबारा गहन जांच और व्यक्तिगत तलाशी ली जा रही है, जो आमतौर पर आपात या विशेष परिस्थितियों में ही होती है।

बम की आशंका से और बढ़ा तनाव

9 मई को एक लावारिस हैंडबैग मिलने से हवाई अड्डे पर कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया था। तत्काल क्षेत्र को खाली कराया गया और बम निरोधक दस्ते के साथ खोजी कुत्तों की टीम को बुलाया गया। जांच के बाद बैग में डायपर और चार्जर जैसे सामान्य सामान मिले। बाद में यह बैग हैदराबाद से आई एक महिला यात्री का निकला और किसी भी प्रकार का खतरा नहीं पाया गया। हालांकि इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया कि वर्तमान परिस्थितियों में अत्यधिक सतर्कता बरतना आवश्यक है, विशेषकर तब जब भारत सरकार ने 23 जून तक पाकिस्तानी विमानों के भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगा दी है।

जनता से सहयोग की अपील

विमानन सुरक्षा अधिकारियों ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे दिशा-निर्देशों का पालन करें, अनावश्यक यात्रा से बचें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तत्काल नजदीकी सुरक्षा केंद्र को दें। राज्य सरकार और हवाई अड्डा प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में सिर्फ 2.7% लोगों के पास है कार

आधे से कम के पास बाइक राष्ट्रीय सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े भुवनेश्वर। राष्ट्रीय परिवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *