-
16 से 22 मई के बीच 84 आपात स्थितियों से निपटा, जानमाल की क्षति नहीं
भुवनेश्वर। ओडिशा में कालबैसाखी तूफानों के कारण उत्पन्न आपात परिस्थितियों में ओडिशा अग्निशमन सेवा (ओएफएस) ने तेज और प्रभावी कार्रवाई करते हुए 16 मई से 22 मई के बीच राज्यभर में 84 घटनाओं में राहत पहुंचाई। तेज हवाओं और बारिश के कारण हुए पेड़ गिरने, सड़क अवरोध, और संरचनात्मक क्षति से निपटने में अग्निशमन कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, राज्य के 56 अग्निशमन केंद्रों के कर्मचारी तैनात किए गए, जिन्होंने सड़कों से गिरे हुए पेड़ हटाए, भवनों की क्षति को स्थिर किया और प्रभावित इलाकों में आवागमन बहाल किया। राहत की बात यह रही कि इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, जो कि अग्निशमन सेवा की तत्परता का परिणाम है।
16 मई को 34 घटनाओं के साथ सबसे अधिक राहत कार्य हुआ, जबकि 17 मई को 19, 18 मई को 6, 19 और 20 मई को 5-5, 21 मई को 8 और 22 मई को 7 घटनाएं दर्ज की गईं। केंदुझर, बलांगीर, बौध, नुआपड़ा और रायरंगपुर जैसे ज़िले सबसे ज़्यादा प्रभावित रहे।
अधिकांश घटनाएं सड़कों, मकानों, कार्यालय परिसरों, स्कूलों, कलेक्टरेट और पुलिस भवनों पर पेड़ों के गिरने से जुड़ी
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।


