-
मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी 31 मई को करेंगे शुरुआत
-
नई आबकारी नीति की घोषणा 20 जून तक: मंत्री
-
कई राज्यों की आबकारी नीतियों का अध्ययन किया जा रहा
-
नई आबकारी नीति तीन सालों के लिए, हर साल नहीं होगा बदलाव
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार राज्य में पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर नशा मुक्ति अभियान शुरू करेगी। इस अभियान में छात्र, समुदाय, युवा और महिलाएं शामिल होंगी। हरिचंदन ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत करेंगे। उन्होंने बताया कि यह अभियान 26 जून तक जारी रहेगा।
यह जानकारी देते हुए ओडिशा के आबकारी मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार की नयी आबकारी नीति 20 जून तक घोषित कर दी जाएगी।
हरिचंदन ने संवाददाताओं से कहा कि हम आगामी तीन वर्षों के लिए सुनियोजित तरीके से नयी आबकारी नीति लागू करेंगे। हमने विभिन्न राज्यों की आबकारी नीतियों का अध्ययन करने के लिए कई दल गठित किए हैं और इन दलों ने अपना दौरा शुरू भी कर दिया है। यही कारण है कि सरकार नयी नीति तैयार करने में कुछ समय ले रही है। मंत्री ने बताया कि आबकारी सचिव के नेतृत्व में एक दल जल्द ही आंध्र प्रदेश का दौरा करने वाला है।
उन्होंने कहा कि दल के दौरे के बाद नयी नीति की घोषणा संभवतः 15 जून से 20 जून के बीच कर दी जाएगी।
इससे पहले, राज्य की पूर्ववर्ती बीजू जनता दल (बीजद) सरकार प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिए आबकारी नीति बनाती थी, जबकि वर्तमान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की योजना एक ऐसी नीति लागू करने की है, जो तीन वर्षों तक लागू रहेगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
