-
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने लिया निर्णय
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सावित्री अमावस्या के अवसर पर पहले निर्धारित 27 मई की सरकारी छुट्टी को अब 26 मई को परिवर्तित करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने इस संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।
गौरतलब है कि चालू वर्ष में सावित्री अमावस्या की सरकारी छुट्टी 27 मई को तय की गई थी। लेकिन पुरी के श्री मुक्तिमंडप, विभिन्न धार्मिक संस्थानों और पञ्जिका गणना करने वाले विद्वानों से परामर्श के बाद यह स्पष्ट हुआ कि सावित्री अमावस्या का व्रत और पर्व 26 मई को ही मनाया जाएगा। इसी आधार पर छुट्टी की तिथि में बदलाव किया गया है।
अब 26 मई को राज्य के सभी सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान और अन्य सरकारी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे, जबकि 27 मई को सभी कार्यालय व संस्थान सामान्य रूप से खुले रहेंगे।
राज्य सरकार ने सभी विभागों और जिलों को इस नए संशोधित अवकाश कार्यक्रम के अनुसार आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।