-
राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, जांच शुरू
पुरी। पुरी की रहने वाली यात्रा व्लॉगर प्रियंका सेनापति एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन पर हरियाणा की रहने वाली और जासूसी के आरोप में गिरफ़्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ संदिग्ध संबंध होने का संदेह जताया जा रहा है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस की एक विशेष टीम द्वारा प्रियंका की गतिविधियों और वित्तीय लेनदेन की गहन जांच की जा रही है।
जांच में यह भी सामने आया है कि ज्योति मल्होत्रा ने अपने पुरी प्रवास के दौरान ड्रोन का उपयोग किया हो सकता है। विशेषकर जगन्नाथ मंदिर परिसर के ऊपर ड्रोन उड़ाने की आशंका जताई गई है। अगर ऐसा हुआ, तो यह सीधे तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला बन सकता है।
पुलिस अधीक्षक विनीत अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। ड्रोन उड़ाए जाने की बात भी हमारे संज्ञान में आई है और इस पर गंभीरता से जांच की जा रही है।
होटल में रुकने के प्रमाण तो मिले, परंतु सीसीटीवी रिकॉर्ड नहीं
ज्योति मल्होत्रा 21 सितंबर 2024 को एक वृद्ध महिला के साथ जगन्नाथ बल्लभ भक्त निवास के कक्ष संख्या 203 में दो दिन ठहरी थीं। उन्होंने सभी ज़रूरी पहचान दस्तावेज़ जमा किए थे, लेकिन आठ महीने बीत जाने के कारण उस समय की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग अब उपलब्ध नहीं है। इससे जांच को आगे बढ़ाने में कठिनाई आ रही है।
स्थानीय सहयोगी बनी थीं प्रियंका?
यह भी जांच की जा रही है कि क्या प्रियंका सेनापति ने ज्योति को स्थानीय मार्गदर्शक के रूप में सहायता की थी? क्या उन्होंने मंदिर परिसर जैसे संवेदनशील स्थलों की फ़िल्मांकन में मदद की? पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि कहीं प्रियंका ने ज्योति के वीडियो निर्माण में आर्थिक सहयोग तो नहीं किया और यदि हां, तो वह धनराशि कहां से आई और किस उद्देश्य से दी गई?
राष्ट्रीय जांच एजेंसी और गुप्तचर ब्यूरो की नजर
ज्योति के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से संबंधों की खबर के बाद अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और गुप्तचर ब्यूरो (आईबी) भी इस मामले में सक्रिय हो गई हैं। निकट भविष्य में एनआईए द्वारा प्रियंका से पूछताछ की संभावना जताई जा रही है।
रथ यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
पुरी के 12वीं सदी के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और सख़्त कर दी गई है। विशेष सुरक्षा बल, त्वरित प्रतिक्रिया दल और सभी प्रवेश बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है। आगामी रथ यात्रा को सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने हर स्तर पर चौकसी बढ़ा दी है।
निष्कर्ष के लिए सभी कोणों की जांच जारी
क्या ज्योति मल्होत्रा ने पुरी और जगन्नाथ मंदिर को निशाना बनाया था? क्या उन्होंने मंदिर की कोई संवेदनशील जानकारी ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तानी एजेंसियों को दी? क्या पुरी निवासी प्रियंका सेनापति ने इस पूरे प्रकरण में सहयोग किया? इन सभी पहलुओं की गहन जांच जारी है। पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रख रही हैं और आने वाले दिनों में कई और चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है।