-
ओडिशा सरकार ने अधिसूचना जारी की
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में जल्द ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की शाखा स्थापित की जाएगी। राज्य के गृह विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, यह शाखा भुवनेश्वर के वीएसएस नगर में अस्थायी रूप से कार्य प्रारंभ करेगी। इस शाखा का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी करेंगे।
इस शाखा के खुलने से राज्य में आतंकवाद, संगठित अपराध और अंतर्राज्यीय तथा अंतर्राष्ट्रीय अपराधों की जांच में तेजी आएगी। इससे सुरक्षा दलों को राज्य स्तर पर ही उच्च गुणवत्ता की जांच सुविधा प्राप्त होगी।
केंद्रीय गृह मंत्री ने पहले ही सभी राज्यों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की शाखाएं खोलने की घोषणा कर दी थी, ताकि आतंकवाद और सीमा-पार अपराधों से प्रभावी रूप से निपटा जा सके। उन्होंने सभी राज्यों से आग्रह किया था कि वे केंद्र सरकार के साथ मिलकर सीमा रहित अपराधों और संगठित अपराधों के विरुद्ध सहयोग करें।
अन्य हिस्सों में पहले से ही पंद्रह शाखाएं संचालित
देश के अन्य हिस्सों में पहले से ही पंद्रह शाखाएं संचालित हैं, जिनमें दिल्ली, हैदराबाद, गुवाहाटी, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, कोलकाता, रायपुर, जम्मू, चंडीगढ़, रांची, चेन्नई, इम्फाल, बेंगलुरु और पटना शामिल हैं। अब ओडिशा भी इस सूची में शामिल हो जाएगा।
आतंकवाद के विरुद्ध एक सशक्त उपकरण है एनआईए
राष्ट्रीय जांच एजेंसी को आतंकवादियों द्वारा अर्जित संपत्तियों को जब्त करने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जांच करने के विशेष अधिकार प्राप्त हैं, जिससे यह संस्था आतंकवाद के विरुद्ध एक सशक्त उपकरण बन चुकी है। ओडिशा सरकार ने इस शाखा की स्थापना के लिए आवश्यक अधिसूचना जारी कर दी है, जो राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
