-
एसी कोच की खिड़की टूटी, यात्रियों में दहशत
भुवनेश्वर। ओडिशा में शनिवार तड़के एक चौंकाने वाली घटना में पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस पर अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे। पथराव से ट्रेन के बी-7 एसी कोच की एक खिड़की का शीशा टूट गया और उसके टुकड़े कोच के अंदर जा गिरे, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
घटना सुबह लगभग साढ़े पांच बजे रेंगाली और झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। कोच में सीट संख्या 15 के पास खिड़की पर जोरदार पत्थर आकर लगा, जिससे तेज धमाके की आवाज आई और खिड़की का कांच चकनाचूर हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खिड़की के पास बैठे यात्री ने जबरदस्त आवाज सुनने के बाद कोच अटेंडेंट और टिकट निरीक्षक को इसकी जानकारी दी। अटेंडेंट के अनुसार, वह यात्री काँच के टुकड़ों से ढका हुआ था और भयभीत अवस्था में कांप रहा था।
कोच अटेंडेंट ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यात्री ने बताया कि जैसे किसी ने गोली चलाई हो, वैसी आवाज आई। खिड़की पर बहुत तेज प्रहार हुआ था। देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे किसी धारदार वस्तु से हमला किया गया हो।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, घटना में शामिल लोगों की पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। रेलवे सुरक्षा बल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए जा रहे हैं।
घटना के बाद संबंधित यात्री को प्राथमिक उपचार और आवश्यक सुविधाएं दी गईं, ताकि वह यात्रा पूरी कर सके। यह कोई पहली घटना नहीं है। हाल के महीनों में ओडिशा में ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इससे पहले दक्षिण बिहार एक्सप्रेस और पुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस पर भी इसी प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं। इन घटनाओं के चलते वंदे भारत की समय-सारणी में भी बदलाव किया गया था। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यदि किसी को किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो तो तुरंत रेलवे सुरक्षा बल को सूचित करें।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
