भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर की ऐतिहासिक थ्रो करने पर हार्दिक बधाई दी है।
मुख्यमंत्री माझी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि को भारतीय एथलेटिक्स के लिए गौरवशाली क्षण बताया और कहा कि यह 90 मीटर की प्रतिष्ठित सीमा को पार करने वाला एक ऐतिहासिक पल है।
उन्होंने लिखा कि भारत के स्वर्ण पुत्र और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर की शानदार थ्रो कर 90 मीटर की ऐतिहासिक सीमा पार करने पर हार्दिक बधाई। यह भारतीय एथलेटिक्स के लिए गर्व का क्षण है। ओडिशा पूरे देश के साथ इस अद्भुत उपलब्धि का उत्सव मना रहा है।