Home / Odisha / जून में ओडिशा दौरे पर आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जून में ओडिशा दौरे पर आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  •  बीजेपी सरकार के एक साल पूरे होने पर होगा विशेष कार्यक्रम

  •  गृहमंत्री अमित शाह और केंद्र सरकार के अन्य वरिष्ठ मंत्री भी रह सकते हैं प्रधानमंत्री के साथ

भुवनेश्वर। ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून महीने में राज्य का दौरा कर सकते हैं। यह जानकारी राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने दी है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्र सरकार के अन्य वरिष्ठ मंत्री भी प्रधानमंत्री के साथ रह सकते हैं।
मंत्री पुजारी के अनुसार, यह केवल एक सालगिरह समारोह नहीं होगा, बल्कि इसे जवाबदेह शासन कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य पिछले एक साल में राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी सीधे एक करोड़ परिवारों तक पहुंचाना है।
12 जून से 19 जून के बीच जनसंपर्क
12 जून से 19 जून के बीच यह जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सरकार द्वारा किए गए कार्यों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से जनता को जानकारी दी जाएगी। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी खुद प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ समन्वय कर रहे हैं ताकि इस दौरे की सभी तैयारियाँ सुव्यवस्थित रूप से पूरी की जा सकें।
21 वादे किए थे, 11 पूरा
राजस्व मंत्री ने बताया कि 2024 के आम चुनाव में बीजेपी ने ओडिशा के लोगों से 21 वादे किए थे। इनमें से 11 वादों को पहले ही पूरा किया जा चुका है, जबकि शेष 10 वादों को अगले एक वर्ष के भीतर पूरा करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 10 मई को ओडिशा के दो दिवसीय दौरा प्रस्तावित था, जिसमें वे पुरी, संबलपुर और भुवनेश्वर में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेने वाले थे। हालांकि, ऑपरेशन सिंदूर और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कारणों के चलते यह दौरा रद्द करना पड़ा।
प्रधानमंत्री मोदी का संभावित दौरा न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने वाला साबित होगा, बल्कि राज्य सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Share this news

About desk

Check Also

Mahanadi महानदी में बढ़ते जलस्तर से मंदिरों और गांवों पर मंडराया संकट

महानदी में बढ़ते जलस्तर से मंदिरों और गांवों पर मंडराया संकट

भुवनेश्वर। ओडिशा में लगातार बारिश और हीराकुद बांध के 20 फाटकों के खुलने के बाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *