-
फिर की आत्महत्या
-
पारिवारिक कलह और वैवाहिक विवाद से जुड़ा हो सकता है मामला
परलाखेमुंडी। ओडिशा के गजपति ज़िले के परलाखेमुंडी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक व्यक्ति ने अपने दो मासूम बच्चों को ज़हर देकर मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद भी ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे पारिवारिक कलह और वैवाहिक विवाद से जुड़ा मामला बताया है।
घटना के अनुसार, मृतक बच्चों की पहचान 8 वर्षीय विजयानंद पाणिग्राही और 11 वर्षीय प्रियदर्शिनी पाणिग्राही के रूप में की गई है। आरोपी पिता का नाम सुभाशीष पाणिग्राही है। बुधवार दोपहर तीनों को उनके घर में गंभीर हालत में पाया गया, जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से उन्हें तुरंत परलाखेमुंडी जिला अस्पताल ले जाया गया।
इलाज के दौरान सबसे पहले छोटे बेटे विजयानंद की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। इसके बाद पिता और बेटी की हालत भी बिगड़ने लगी, जिसके चलते उन्हें ब्रह्मपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया।
रात में इलाज के दौरान प्रियदर्शिनी की भी मौत हो गई, जबकि गुरुवार सुबह खबर आई कि सुभाशीष पाणिग्राही की भी मौत हो गई है।
लंबे समय से था वैवाहिक तनाव
परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, सुभाशीष ने पहले बच्चों को ज़हर दिया और फिर खुद भी ज़हर खा लिया। बताया जा रहा है कि परिवार में लंबे समय से वैवाहिक तनाव चल रहा था।
21 मार्च को सुभाशीष की पत्नी की हुई थी मौत
गौर करने वाली बात यह है कि 21 मार्च को सुभाशीष की पत्नी श्वेता पाणिग्राही की भी अचानक मौत हो गई थी, जिसकी जानकारी मिलने पर कुछ लोगों ने तब भी सुभाशीष पर शक जताया था। अब आशंका जताई जा रही है कि पत्नी की मौत भी जहर देने के कारण हुई हो सकती है।
नाना ने लगाया हत्या का आरोप
मृत बच्चों के नाना ने आरोप लगाया है कि सुभाशीष ने अब मेरे दोनों नाती-पोतों को मार डाला। वह मेरी बेटी को पहले ही खत्म कर चुका था। उसने मुझे धमकी दी थी कि यदि मैं कभी परलाखेमुंडी आया, तो वह मुझे गंभीर नुकसान पहुंचाएगा। मैं अपने परिवार से मिल भी नहीं पाया।
पुलिस ने जांच शुरू
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घर की तलाशी लेने के साथ-साथ परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों के बयान दर्ज किए हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट में आत्महत्या और हत्या का मामला माना जा रहा है, लेकिन पुलिस का कहना है कि पूरी घटना की विस्तृत जांच जारी है और फिलहाल कोई अतिरिक्त टिप्पणी नहीं की गई है।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कई अहम सुराग मिले हैं और साइंटिफिक टीम की सहायता से आगे की जांच की जा रही है।