भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में सफल हुए सभी छात्रों को हार्दिक बधाई दी है।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए लिखा, “मैं उन सभी छात्रों को दिल से बधाई देता हूं जिन्होंने सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की हैं।”
मुख्यमंत्री माझी ने सभी छात्रों को, परिणाम की परवाह किए बिना, सकारात्मक सोच और मजबूत संकल्प के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “परिणाम चाहे जो भी हो, मैं सभी छात्रों से आग्रह करता हूं कि वे सकारात्मकता और दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ें। मैं सभी को उज्ज्वल भविष्य और अपार सफलता की शुभकामनाएं देता हूं।”
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
