-
बरगढ़ और गंजाम में दो कोरोना से मरे, जबकि पुरी में एक व्यक्ति की मौत अन्य बीमारी से हुई
-
राज्य मे कोरोने से मरने वालों की संख्या 14 हुई
-
संक्रमितों की संख्या 5160 हुई, 1607 सक्रिय मामले
हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
ओडिशा में कोरोना ने सभी रिकार्ड को तोड़ दिया है. राज्य में कोरोना के कारण दो लोगों की मौत हुई है, जबकि एक अन्य मरीज की मौत किसी अन्य कारणों से हुई है और 304 नये मामले भी आए हैं. मृतक क्रमशः बरगढ़, गंजाम और पुरी से हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5160 हो चुकी है. इनमें से 3534 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अब तक 14 लोगों की मौत कोरोना से चुकी है. अन्य बीमारियों के कारण मरने वालों की संख्या पांच है. प्रदेश में आज भी 1607 सक्रिय मामले हैं.
यह जानकारी राज्य सरकार के स्वावस्थ व परिवार कल्याण विभाग ने दी है. जानकारी के अनुसार नये 304 मामलों में गंजाम में 40, खुर्दा में पांच, कटक में 13, जाजपुर में 21, बालेश्वर में 17, अन्य (पश्चिम बंगाल से लौटने वाले जवान) 42, गजपति में 47, पुरी में तीन, जगतसिंहपुर में 29, केंद्रापड़ा में पांच, भद्रक में 11, कंधमाल में 12, बलांगीर में एक, सुंदरगढ़ में एक, मयूरभंज में छह, नयागढ़ में तीन, बरगढ़ में 14, मालकानगिरि में दो, ढेंकानाल में एक, झारसुगुड़ा में 25, सोनपुर में चार तथा संबलपुर में दो मरीज पाजिटिव पाये गये हैं. नये मामलों में से 272 क्वारेंटाइन केंद्रों से हैं, जबकि 32 लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं.
इसके अलावा एक 76 साल के वृद्ध कोविद मरीज की मौत बरगढ़ में हुई है. इलाज के दौरान उनसे अस्पताल में दम तोड़ दिया है. वह लंबे समय से बीमार चल रहा था. इसी तरह से एक अन्य 49 साल के पुरुष मरीज की मौत गंजाम में हुई है. वह भी अस्पताल में इलाजरत था. हालांकि वह अन्य गंभीर बीमारियों से भी जूझ रहा था. कोरोना से स्वस्थ होने के बाद एक अन्य मरीज की मौत पुरी में हुई है.