भुवनेश्वर। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में महाराणा प्रताप को वीरता, स्वाभिमान और मातृभूमि के प्रति कर्तव्यबोध का प्रतीक बताया।
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि महाराणा प्रताप केवल एक महान योद्धा ही नहीं, बल्कि भारत की आत्मा और धर्म की रक्षा के मूल्यों के ज्वलंत प्रतीक थे। उन्होंने यह सिखाया कि मातृभूमि की स्वतंत्रता से कोई समझौता नहीं किया जाता, बल्कि उसे तप, त्याग और तेज की अग्नि में तपाकर सुरक्षित रखा जाता है।
उन्होंने आगे कहा कि महाराणा प्रताप की गाथाएं अनंतकाल तक देशवासियों को प्रेरणा देती रहेंगी। “मेवाड़ मुकुट” कहे जाने वाले इस महापुरुष को नमन करते हुए प्रधान ने कहा कि उनकी विरासत भारत की सांस्कृतिक चेतना को सदा प्रज्वलित करती रहेगी।