-
अतुलनीय शक्ति का प्रदर्शन करने वाले भारतीय जवानों को दिया गया सम्मान
भुवनेश्वर। आज ओडिशा भारत कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से पीसीसी अध्यक्ष भक्त चरण दास के नेतृत्व में पाकिस्तान के आतंकवाद को कुचलने हेतु अदम्य वीरता, असीम साहस और अतुलनीय शक्ति का प्रदर्शन करने वाले भारतीय जवानों के सम्मान में तिरंगा यात्रा आयोजित की गई। यह यात्रा राम मंदिर चौक से शुरू होकर मास्टर कैंटिन चौक पर समाप्त हुई। वहाँ सेवादल की ओर से थल, जल और वायु सेना को सलामी दी गई।
तिरंगा यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ता राष्ट्रीय ध्वज लेकर “जय हिंद”, “जय जवान” के नारे लगाते हुए यात्रा में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत संगीत और ढोल-नगाड़ों के साथ उत्साहपूर्वक प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर पीसीसी अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कहा कि भारत के वीर जवानों ने जिस प्रकार से आतंकवादी राष्ट्र पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है, उसके लिए कांग्रेस पार्टी, उसके नेता और कार्यकर्ता गर्व महसूस करते हैं। देश की सेना आतंकवाद को समाप्त करने के लिए सुसज्जित और तत्पर है। इस महान संघर्ष में पूरा भारत एकजुट है और एक स्वर में आतंकवाद के विरुद्ध लड़ रहा है। हम सब सेना के पीछे दृढ़ता से खड़े हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जननायक राहुल गांधी और समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता भारतीय सेना की अतुल्य शक्ति के प्रदर्शन की सराहना कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम में एआईसीसी प्रभारी अजय कुमार लल्लु ने कहा कि हमारे जवान देश की शान, आत्मसम्मान और सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाकर सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं। उनका त्याग, राष्ट्रभक्ति और जनसेवा का संकल्प अतुलनीय है।
इस अवसर पर एआईसीसी की सह प्रभारी रोजालिन तिर्की, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष निरंजन पटनायक, जयदेव जेना, प्रसाद हरिचंदन, शरत राउत, श्रीकांत जेना, तारा प्रसाद, जगन्नाथ पटनायक, सुरेश कुमार राउतराय, समीर राउतराय, शिवानंद राय, अनंत प्रसाद सेठी, रमेश जेना, विश्वजीत दास, मोहम्मद मुकिम, रंजीत पात्र, समेत अनेक नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
