भुवनेश्वर। विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने थैलेसीमिया जैसी आनुवंशिक रक्त विकार के खिलाफ लड़ाई में शीघ्र पहचान, जन जागरूकता और सामूहिक प्रयासों के महत्व को रेखांकित किया।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर संदेश साझा करते हुए नागरिकों और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े सभी हितधारकों से इस बीमारी की जांच और उपचार की दिशा में प्रयास तेज करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि वर्ल्ड थैलेसीमिया डे पर आइए हम यह संकल्प लें कि हम जागरूकता बढ़ाने, मरीजों का सहयोग करने और स्क्रीनिंग एवं उपचार के प्रयासों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। समय रहते की गई पहचान और सामूहिक प्रयास अनगिनत जिंदगियां बचा सकते हैं।