-
लोगों से जानकारी, फोटो और वीडियो मांगी
भुवनेश्वर। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले की जांच में जुटी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण अपील जारी करते हुए कहा है कि घटना से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी, फोटो या वीडियो जिनके पास हों, वे तत्काल एजेंसी से संपर्क करें। इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई थी, जिनमें ओडिशा के भी दो परिवार प्रभावित हुए थे।
एनआईए ने उन सभी पर्यटकों, आगंतुकों, स्थानीय नागरिकों और विशेष रूप से ओडिशा के दो परिवारों से अपील की है, जो उस समय पहलगाम में मौजूद थे और जिनके पास हमले से जुड़ा कोई भी दृश्य, सूचना, फोटो या वीडियो मौजूद है—चाहे वह जानबूझकर लिया गया हो या अनजाने में—वे एजेंसी को तत्काल संपर्क करें।
संपर्क के लिए एनआईए के महत्वपूर्ण नंबर
– मोबाइल नंबर: 9654958816
– लैंडलाइन नंबर: 011-24368800
एनआईए ने कहा है कि फोन करने वाले व्यक्ति को अपने व्यक्तिगत विवरण के साथ यह भी बताना होगा कि वह किस प्रकार की जानकारी या सामग्री साझा करना चाहता है। इसके बाद एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी उस व्यक्ति से संपर्क कर जानकारी एकत्रित करेंगे।
जांच में जुटी है एनआईए की टीम
एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार, अब तक उन्हें हमले से जुड़े कई फोटो और वीडियो मिल चुके हैं, जिनकी गहन जांच की जा रही है। एनआईए का मानना है कि कुछ लोग अनजाने में ही हमलावरों की गतिविधियों से जुड़ी अहम जानकारी या सुराग अपने कैमरे या मोबाइल में कैद कर चुके हो सकते हैं, जो जांच में बड़ा मोड़ ला सकते हैं।
एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम इस अमानवीय आतंकी हमले की हर परत को उजागर करना चाहते हैं। ऐसे में हमारा उद्देश्य है कि किसी भी संभावित सुराग को नजरअंदाज न किया जाए।
ओडिशा परिवारों से हुई पूछताछ
गौरतलब है कि एनआईए की टीम ने पहले ही 26 अप्रैल, 2025 को ओडिशा के बालेश्वर में रहने वाली प्रशांत सतपथी की पत्नी से पूछताछ की थी, जिनकी इस हमले में मौत हो गई थी। इसके अलावा कटक के एक परिवार से भी पूछताछ की गई थी, जो इस हमले में बाल-बाल बच गया था।
मानवता के खिलाफ अपराध को सुलझाने में जुटी है एजेंसी
एनआईए ने इसे मानवता के खिलाफ किया गया भयावह अपराध बताते हुए कहा कि एजेंसी अब अपनी जांच को और व्यापक स्तर पर ले जा रही है ताकि हमले के पीछे छिपे षड्यंत्र और अपराधियों को बेनकाब किया जा सके।