Home / Odisha / पटाखा गोदाम में विस्फोट में दो घायलों की मौत

पटाखा गोदाम में विस्फोट में दो घायलों की मौत

  • पांच गंभीर रूप से घायल

भद्रक। भद्रक जिले में मंगलवार को एक पटाखा गोदाम में हुए भीषण विस्फोट में दो घायलों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य अभी भी गंभीर हैं। यह हादसा भद्रक-चांदबली मार्ग के पास हल्दीडिहा इलाके में स्थित एक पटाखा निर्माण इकाई में हुआ था, जहां अचानक जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते पूरी इकाई मलबे में तब्दील हो गई।

सूत्रों के अनुसार, विस्फोट में घायल हुए सात लोगों में से दो की स्थिति अत्यंत गंभीर थी और उन्हें कटक स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान मंगलवार देर शाम उनकी मौत हो गई।

घायलों में चार महिलाएं और एक नाबालिग लड़का शामिल

पुलिस और प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, इस दर्दनाक हादसे में घायल हुए सात लोगों में चार महिलाएं और एक 12 वर्षीय नाबालिग लड़का शामिल हैं। सभी पीड़ितों को गंभीर जलन और अन्य चोटें आई हैं। यह हादसा भद्रक ग्रामीण थाना क्षेत्र के हलादीडिहा बाईपास पर स्थित पटाखा निर्माण इकाई में हुआ। स्थानीय पुलिस ने घायलों की पहचान रंजीता जेना (24), काजीमहल, भद्रक टाउन थाना क्षेत्र, सुलताना बीबी (45), रतो बीबी (40),  अर्जिफा खातून (20),  एसके मुसर्रफ (12) के रूप में की है। उपरोक्त चारों हल्दीडिहा, पुराना बाजार थाना क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी

घटना की पुष्टि करते हुए ग्रामीण थाना प्रभारी दयानिधि दास ने बताया कि विस्फोट और आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। यदि पटाखा निर्माण इकाई अवैध पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share this news

About desk

Check Also

Mahanadi महानदी में बढ़ते जलस्तर से मंदिरों और गांवों पर मंडराया संकट

महानदी में बढ़ते जलस्तर से मंदिरों और गांवों पर मंडराया संकट

भुवनेश्वर। ओडिशा में लगातार बारिश और हीराकुद बांध के 20 फाटकों के खुलने के बाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *