Home / Odisha / पुरी को मिला ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की मंजूरी

पुरी को मिला ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की मंजूरी

  • मुख्यमंत्री मोहन माझी ने जताया प्रधानमंत्री मोदी और नागर विमानन मंत्री का आभार

भुवनेश्वर। ओडिशा के प्रसिद्ध तीर्थस्थल तथा चार धामों में से एक पुरी के लिए केंद्र सरकार ने ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की स्थापना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। यह ऐतिहासिक निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू किनजरापु द्वारा लिया गया, जिसे राज्य के समग्र विकास और धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिहाज से एक मील का पत्थर माना जा रहा है।

केंद्र सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रधानमंत्री मोदी और नागर विमानन मंत्री का हृदय से आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरी भारत के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है, जहां भगवान जगन्नाथ का धाम स्थित है। यहां हर साल करोड़ों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। इस ऐतिहासिक नगर में हवाई अड्डे की स्थापना धार्मिक पर्यटन को नए आयाम देगी, क्षेत्रीय संपर्क को मजबूती देगी और स्थानीय लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी।

सीएम ने ऐतिहासिक कदम बताया

मुख्यमंत्री ने इस निर्णय को ओडिशा की वर्षों पुरानी मांग की पूर्ति और राज्य की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल पुरी बल्कि समूचे राज्य को आर्थिक विकास के पथ पर और आगे ले जाएगी।

तीन चरणों में होगा विकास, 5,631 करोड़ की लागत

परिवहन विभाग के पूर्व बयानों के अनुसार, प्रस्तावित हवाई अड्डे के लिए पुरी में 1,164 एकड़ भूमि चिह्नित की गई है। यह परियोजना तीन चरणों में विकसित की जाएगी, जिसकी अनुमानित लागत 5,631 करोड़ रुपये होगी। हालांकि निर्माण की समय-सीमा और पूर्णता की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन राज्य सरकार और नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस दिशा में ठोस कदम उठा रहे हैं।

पर्यटन और रोज़गार में होगा बड़ा इजाफा

पुरी में हवाई अड्डे की स्थापना से न केवल देशभर से सीधे हवाई संपर्क स्थापित होंगे, बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा। इससे होटल, यात्रा, हस्तशिल्प, खानपान और परिवहन जैसे क्षेत्रों में स्थानीय उद्यमों को बढ़ावा मिलेगा और रोज़गार के नए अवसर सृजित होंगे।

केंद्र सरकार के रणनीतिक विज़न के अनुरूप कदम

यह परियोजना केंद्र सरकार की उस व्यापक रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत देश के नागरिकों के लिए हवाई यात्रा को अधिक सुलभ और सस्ता बनाया जा रहा है। नागर विमानन मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुरी में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा स्थापित करने का निर्णय धार्मिक पर्यटन, क्षेत्रीय विकास और पूर्वी भारत में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

पिपिलि–कोणार्क ग्रीन फील्ड कॉरिडोर को मिली मंजूरी

    90 मिनट की यात्रा होगी सिर्फ 30 मिनट भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने पिपिलि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *